गुमला, अगस्त 14 -- डुमरी। डुमरी थाना परिसर में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की।बैठक में थाना प्रभारी अनुज कुमार और एसआई मनोज कुमार उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी से अपील की कि वे पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी।बैठक में एसआई आनंदी साहू, विजय सिंह सुंडी, एसआई सुनील बाउरी, जगरनाथ प्रसाद, मुखिया प्रदीप मिंज, चेतन लाल मिंज, अनिल ताम्रकार, एजाज रागिब, जून उरांव, मंजूर आलम,अलाउद्दीन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...