गुमला, मई 22 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र निवासी आरिश खलीफा ने बुधवार को एसपी शंभु कुमार सिंह को आवेदन देकर डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार पर लाठी से पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। आरिश ने बताया कि 20 मई की शाम करीब सात बजे उसने मरियम मिंज व रौशन मिंज के खिलाफ अपने भाई के साथ मुकदमा दर्ज कराने डुमरी थाना पहुंचा था। आवेदन लेने के थाना प्रभारी अनुज कुमार ने गाली-गलौज प्रयोग किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे लाठी से पीटना शुरू कर दियाञ जिससे पीठ और बाहों में गंभीर चोट आईं। उधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिंह ने एसडीपीओ चैनपुर को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...