गुमला, नवम्बर 13 -- डुमरी। डुमरी थाना में गुरूवार शाम शशि प्रकाश ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के मौके पर पूर्व थाना प्रभारी अनुज कुमार और एसआई मनोज कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मौके पर शशि प्रकाश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना,अपराध पर नियंत्रण और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान होगी। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...