गिरडीह, जून 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रखंड ईकाई की एक बैठक हुई। महेंद्र पासवान ने बैठक की अध्यक्षता की और महासंघ के जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष ने डुमरी थाना कांड संख्या 71/2025 के आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है। कहा कि इस मामले के नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर संघ चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि महासंघ दिवंगत पंचायत सचिव के आश्रितों के साथ है। संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को जोरदार ढंग से उठाया गया है। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पंचायत सच...