गुमला, मई 15 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। बुधवार देर रात करीब दो बजे कांजी गांव में चोरों ने दो घरों से कुल 12 बकरियों की चोरी कर ली। चोरी की घटना प्रवीण एक्का और प्रफुल कुजूर के घरों में हुई, जहां चोरों ने ताले तोड़कर बकरियों को चुरा लिया।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अनजान व्यक्तियों को गांव में प्रवेश न करने दें और किसी पर शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मौके पर अलेन पंकज टोप्पो और रोहित आलम भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...