गुमला, जुलाई 23 -- डुमरी। प्रखंड के नवाडीह चौक से कुरूद मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रखंड कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद सुखदेव भगत और उनके प्रतिनिधि राजनील तिग्गा के प्रति आभार जताया। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह जुरमू पंचायत मुखिया प्रदीप मिंजने बताया कि यह सड़क लंबे समय से अधूरी पड़ी थी। जिससे राहगीरों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी तथा आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद सांसद ने प्रतिनिधि को निरीक्षण के लिए भेजा। सांसद प्रतिनिधि ने इंजीनियर व संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...