गुमला, जनवरी 22 -- गुमला संवाददाता जिले के डुमरी प्रखंड स्थित अकासी में 23 जनवरी को आयोजित होने सरना धर्म आध्यात्मिक समागम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम सिरसी-ता-नाले ककड़ो लाता परिसर में आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत पूर्वाह्न नौ बजे से होगी।इस समागम में झारखंड सरकार कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, सरना धर्म से जुड़े प्रबुद्धजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।आयोजकों के अनुसार यह समागम सरना धर्म की पहचान, परंपरा और संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...