गुमला, जुलाई 23 -- डुमरी। कुपोषण उपचार केंद्र डुमरी में सात दिनों के उपचार के उपरांत स्वस्थ्य हुये पांच कुपोषित बच्चों को बुधवार को उपचार केंद्र से छुट्टी गयी। चिकित्सा पदाधिकारी डा.अलबेल केरकेट्टा ने बताया कि उपचार के उपरांत बच्चों में सुधार को देखते घर जाने की अनुमति दी गयी है। मौके पर सीडीएस कृष्ण मोहन मिश्रा,बीपीएम राजेश केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित थे। भरनो में जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम भरनो। सीओ अविनाश कुजूर की अगुवाई में बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। शिविर में सात लोगों ने वृद्धा पेंशन व मंईयां सम्मान योजना को लेकर आवेदन समर्पित किये। इसी कड़ी में जाति,आवासीय,दाखिल-खारिज,राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर कई लोगों ने आवेदन दिया। विशेष शिविर में नोडल पदाधिकारी रामकृष्णा ओहदार,ललिता ...