गुमला, जून 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी थाना क्षेत्र के मझगांव पंचायत अंतर्गत कोठी गांव निवासी हरेंद्र भगत ने डुमरी थाना में आवेदन देकर अपनी 16 वर्षीय बेटी सोनी किस्पोट्टा के लापता होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 16 जून की सुबह छह बजे उर्सलाइन बालिका हाई स्कूल टांगों स्थित हॉस्टल जाने के लिए घर से निकली थी,लेकिन वह हॉस्टल नहीं पहुंची।परिजनों द्वारा जब हॉस्टल में फोन कर जानकारी ली गई, तो बताया गया कि सोनी वहां नहीं आई है। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला। वहीं उसकी कॉपी में एक कागज का टुकड़ा मिला। जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था (7303275821)। इस नंबर पर कॉल करने पर जानकारी मिली कि सोनी दिल्ली आ रही है। वहीं कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक और नंबर (9234003113) दिया,लेकिन उस पर कॉल रिसीव नहीं हो रहा है। लापता छात्रा ...