गुमला, सितम्बर 29 -- डुमरी प्रतिनिधि। ब्लॉक परिसर में डुमरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) के नए भवन का उद्घाटन और तीसरी वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ,प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का और पंचायत सचिव शैलेन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर भवन का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने उपस्थित महिलाओं को जीरा फूल धान की खेती, काला जीरा धान और वन उत्पादों की बिक्री तथा मूल्य संवर्धन, लाह की खेती आदि के व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी। प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने एफपीओ के काम की सराहना की।एफपीओ के सीईओ असद अंसारी ने कंपनी की बैलेंस शीट, भविष्य की योजनाओं और पूरे एफपीओ की जानकारी साझा की। बीपीएम दिलासद हुसैन ने बताया कि जल्द ही 1,500 शेयरहोल्डर जोड़े ज...