गिरडीह, मई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बसे कई गांवों में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओ से वंचित है। इस कारण गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिलने से जान भी चली जाती है। ऐसा ही कुछ हाल चुटरुम बेड़ा गांव का है। यह गांव डुमरी प्रखंड के अतकी पंचायत क्षेत्र में आता है। गांव तक जाने के लिए पगडंडी के सिवाय और कोई साधन नहीं है। डुमरी प्रखंड की अतकी पंचायत स्थित चुटरूम बेड़ा आदिवासी बाहुल्य टोला है। लगभग 25 परिवार यहां निवास करते हैं। गांव में अबतक सड़क नहीं बन सकी है। सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में पगडंडी से होकर ही लोग आते-जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। बीमारों को समय...