गिरडीह, मई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों में रविवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी सहित एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। पहली घटना मधुबन थाना क्षेत्र के छछन्दो स्थित ताराडाका गांव की है। बताया जाता है कि तारडाका निवासी मोती लाल हेंब्रम की 11 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी गांव की कुछ बच्चियों के साथ समीप स्थित एक तालाब में नहाने की लिए गई थी। जब किशोरी और उसकी सखियां तालाब से नहा कर वापस आ रही थी तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। इसके बाद वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही श्रुति कुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद अन्य बच्चों ने गांव के ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दी तो गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि श्रुति मृत अवस्था में पड़ी हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस...