गिरडीह, अगस्त 21 -- डुमरी: पारसनाथ स्टेशन जानेवाले रोड की दुर्दशा से लोग परेशान डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के सबसे व्यस्तम सड़क इसरी बाजार का स्टेशन रोड की दुर्दशा से लोग खासे परेशान हैं। जर्जर और उबड़ खाबड़ सड़क के कारण बारिश होते ही जल जमाव से वाहनों के साथ-साथ पैदल चलनेवाले राहगीरों और विद्यालय जानेवाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इतनी व्यस्त सड़क की हालत खराब होने और नाली का पानी बहने के साथ बरसाती पानी के जमाव और वाहनों के अत्याधिक परिचालन से राहगीरों और छात्र छात्राओं को पैदल चलना दूभर हो जाता है। 20 वर्ष पूर्व आरईओ द्वारा आधी दूरी तक 16 फीट चौड़ी करीब 1500 फीट पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया था। वहीं 16 वर्ष पूर्व विधायक कोटा से तीन बार में करीब 15 लाख रुपये खर्च कर 20 फीट चौड़ा 1500 फीट पारसनाथ स्टेशन परिसर तक पीसीसी...