गिरडीह, जुलाई 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चैनपुर पंचायत के कसमाकुरहा में मंगलवार रात डायरिया के प्रकोप से करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण आक्रांत हो गये। पीड़ितों में से 16 लोगों को परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो महिलाओं को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत देखते हुए रेफरल अस्पताल से 3 को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का रेफरल अस्पताल में ही इलाज किया गया। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। वहीं निजी अस्पताल में दो मरीजों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अपने पतियों के साथ सदर अस्पताल जा रही दो महिलाओं को रास्ते में ही कै दस्त होने पर उनका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डायरिया फैलने की सूचना पर बुधवार को मेडिकल टीम गांव पहुंची और क...