गिरडीह, अगस्त 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। कुलगो के ग्रामीणों ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कुलगो में संचालित एसबीआई के सीएससी संचालक पर उपभोक्ताओं के 60 लाख रुपए से अधिक गबन कर फरार हो जाने की शिकायत की है। आवेदन की प्रतिलिपि डुमरी एसडीएम, एसडीपीओ एवं एसबीआई प्रबंधक इसरी बाजार शाखा को दी है। जनावेदन में उल्लेख किया गया है कि कुलगो में संदीप कुमार रविदास पिता कैलाश रविदास ग्राम चालमो सीएससी केन्द्र चलाकर हमलोगों से पैसा जमा कराता था। लेकिन वह केन्द्र बंद कर फरार हो गया है। वह अपना मोबाइल भी नहीं उठा रहा है। बैंक का डिटेल हम जमाकर्ताओं के द्वारा निकाला गया, तो विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है। जैसे गलत तरीके से निकासी करना। जब इन कागजों को लेकर संबंधित शाखा में जाते हैं, तो बैंक यह कहकर भगा देता है कि ये सब कागज फर्जी है और इसका शाखा से ...