गिरडीह, मई 5 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी बैंकिंग सुविधा से वंचित है। दो दशक पहले इस क्षेत्र में एक सरकारी बैंक की दो शाखाएं थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों बैंक शाखाओं को प्रखंड मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया और एक बड़ी आबादी बैंकिंग सुविधा से वंचित हो गयी। और, उसी समय से ग्रामीणों को 40 किमी तक की दूरी तय कर बैंकिंग सेवा प्राप्त करनी पड़ रही है। इससे लोगों का समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बचत की प्रवृति भी कम हो गयी है। योजनाओं का लक्ष्य भी बैंक नहीं होने से प्रभावित हो रहा है। बतला दें कि उत्तराखंड क्षेत्र में डुमरी प्रखंड की नौ पंचायत ससारखो, नागाबाद, खुद्दीसार, जीतपुडी, जरीडीह, बड़की बेरगी, बेरहा सूईयाडीह, परसाबेड़ा व अतकी पंचायत शामिल है। इन पंचाय...