दुमका, अगस्त 24 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत डुमरिया से नवाडीह तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क आज भी कच्ची है। सड़क के बीचों-बीच पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और पुलिया के अभाव में लोगों को जोखिम उठाकर आवाजाही करनी पड़ती है। इससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर बीमारों को अस्पताल ले जाने तक हर कार्य प्रभावित होता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से जाल माल सहित आसपास के करीब दस गांवों के लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। किसानों को खेतों से उपज बाजार तक पहुंचाने में दिक्कत होती है। वहीं, स्कूली बच्चों व महिलाओं को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ...