अररिया, अप्रैल 22 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय खाबदह डुमरिया स्कूल में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीईओ ने कहा कि दीक्षांत समारोह के आयोजन से जहां बच्चों की हौसला आफजाई है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इंटर के छात्र अभिनंदन कुमार अंकित कुमार अमृता कुमारी राजश्री आंचल कुमारी सरवर आलम अल्तमश भानुप्रिया समेत करीब 50 बच्चों को शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार समेत शिक्षक राजदेव बहरदार, अजय कुमार सिंह, आदिल सरवर,...