बांका, जून 22 -- बांका। एक संवाददाता कटोरिया विधानसभा के बौँसी डुमरिया मैदान चिलकारा में आगामी 30 जून को भव्य रूप से हूल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को श्रीमती सुशीला हेंब्रम के नेतृत्व मे आयोजन समिति के सदस्यो ने कार्यकर्ताओं की बैठक् आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इसबार हुल दिवस की सफल आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में करीब 5000 लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है । इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,झांकी और संथाली भोज का आयोजन किया जाएगा। कटोरिया विधानसभा में संथाल जातियों के मुखिया मांझी हडाम ,पाहन ,गोसाई आदि को अलग से निमंत्रण पत्र भेजी जा रही है ।हुल दिवस के साथ इस कार्यक्रम में मारंग बुरू और सिंगाबोंगा के पूजा भी शामिल होगा। बंगाल, उड़ीसा ,झारखंड और बिहार के संथाली कलाकारों के बीच प्रति...