घाटशिला, मार्च 9 -- डुमरिया।संवाददाता डुमरिया प्रखंड के सरल्डी गांव में रविवार को बाहर बंगा पूजा का आयोजन किया गया ।इस क्रम में प्रखंड अंतर्गत पलाशबनी पंचायत के सेरालडीह गांव में पारंपरिक परिधानों अंग वस्त्र धारण किये नायके बाबा का पूजा सामग्री लिए ग्रामीण महिला पुरूष संयुक्त तौर पर रविवार को नृत्य करते हुए जाहेस्थान तक पहुंचाया।इस मौके पर मांझी बाबा लक्ष्मण हांसदा ने बताया बाहा त्योहार प्राकृतिक की सौंदर्य,उत्साह एवं उमंग बाहा पर्व हैं।बाहा पर्व के पूर्व दिन को जाहेस्थान में बने देवताओं एवं देवियों की स्थलों में मारांग बुरू,जाहेर आयो एवं पंच देवताओं की पूजा स्थानों तथा उनके पूजा सामग्रियों को साफ-सफाई करते है।तत्पश्चात दूसरे दिन नायके बाबा(पूजारी) को घर से सारी पूजा सामग्रियों के साथ नृत्य करते हुए पूजा स्थल तक जाहेरथान तक जाते है।तत्पश्...