घाटशिला, फरवरी 3 -- डुमरिया। बसंत पंचमी के सुअवसर पर प्रखंड के अंतर्गत कई स्कूलों एवं संस्थानों में रविवार को बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई तथा कई स्कूलों में सोमवार को मांता सरस्वती की पूजा किया जायेगा। ऐसे में रविवार को प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया एवं पारूलिया ग्राम समेत कई पूजा पंडालों में विद्या की मांता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया में पुजारी विशाल महापात्र के द्वारा पूजा-अर्चना की गई तथा स्कूली छात्राओं एवं शिक्षकों को पुष्पांजली कर विद्यालय के छात्राओं को प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा मलिक, अनिता साव, गिरीश चन्द्र हांसदा, खुदीराम मार्डी, पूर्ण चन्द्र महतो समेत विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित ...