घाटशिला, सितम्बर 1 -- बमृतक की पहचान बृंदावन दत्ता के रूप में हुई है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के बाद पत्नी अल्पना दत्ता के लिखित बयान पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि नामजद आरोपियों में पिंटू महांती, अरूपा महांती, ललीन मुखी, कार्तिक मुखी, मनोज मुखी, रोहित मुखी, कृष्णा मुखी, ममता मुखी, पूजा मुखी और लबली मुखी शामिल हैं। सभी पर धारा 103(1) / 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है।सोमवार को थाना प्रभारी सुगना मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने काशमार गांव से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...