घाटशिला, सितम्बर 1 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ पंचायत के बादलगोड़ा गांव के सुसनीगाड़िया टोला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। यहां स्थित जलमीनार पिछले तीन माह से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा। मजबूरी में गांव के 52 परिवार पहाड़ की बरसाती झरनों का गंदा पानी पीने को विवश हैं।ग्रामीण महिलाओं कुनी पुती॔, सोमवारी पुती॔, मेचो पुती॔, जानो पुती॔, मनी पुती॔, बहामनी पुती॔, सालोमाई पुती॔ समेत कई लोगों ने बताया कि जलमीनार खराब होने की सूचना पंचायत जनप्रतिनिधि और पेयजल विभाग के जेई को बार-बार दी गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, मरम्मती कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ।समस्या से त्रस्त होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को खराब पड़े जलमीनार के समक्ष खाली बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्...