किशनगंज, अप्रैल 23 -- किशनगंज। शहर के वार्ड 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर के पास चार दिवसीय महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसे लेकर महाप्रभु सतनाम संघ हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन हेतु महाप्रभु सतनाम संघ के द्वारा तैयारी जोरो पर है।परिसर में बास बल्ली से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।सचिव राजा सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज शामिल होंगे। 24 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी।संध्या में डुमरिया दुर्गा मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज जी का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 27 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के साथ ह...