जमशेदपुर, जून 19 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बकुलचंदा टोला स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) भवन के समुचित उपयोग और बुजुर्गों की देखभाल के लिए गेरियाट्रिक केयर प्रोजेक्ट के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। यह समझौता सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम (प्रथम पक्ष) और हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन (द्वितीय पक्ष) के बीच हुआ है। इस साझेदारी का उद्देश्य जनस्वास्थ्य और समुदाय कल्याण के क्षेत्र में वृद्धजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। एमओयू के तहत पीएचसी भवन का ग्राउंड फ्लोर पूर्ववत सिविल सर्जन द्वारा हेल्थ सेंटर के रूप में संचालित किया जाएगा, जबकि भवन के प्रथम तल का उपयोग हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा बुजुर्गों की देखभाल, पुनर्वास और विशेष स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जाएगा। परियोजना से जुड़े स्टाफ को पर...