देवघर, फरवरी 8 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के आलुवारा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव में एक करोड़ की लागत से भव्य दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में आचार्य आलोक पंडित शिव शंकर तिवारी, विजय तिवारी, विनायक मिश्र, निकेश मिश्र ने सामूहिक रूप से मुख्य यजमान अनंत राय व उनकी पत्नी बसंती देवी को विधिवत भूमि पूजन पंचदेव पूजन के साथ वास्तु देवता का पूजन कराया। इस बाबत समिति अध्यक्ष वशिष्ठ राय ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लागत से महाराष्ट्र के कुशल कारीगरों द्वारा माता का भव्य व आकर्षक दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इससे पूर्व ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए उत्सवी माहौल में माता...