घाटशिला, दिसम्बर 9 -- डुमरिया, संवाददाता। पोटका विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से कई महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रखंड में अधिकांश सड़कें 80 से 90 प्रतिशत तक कार्य संपूर्ण हो चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में पोटका एवं डुमरिया प्रखंडों को आवागमन के दृष्टिकोण से क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने वाला है। लेकिन, इन योजनाओं के लिए जिन रैयतदारों की भूमि अधिग्रहित की गई है,उन्हें अब तक मुआवज़ा राशि का भुगतान नहीं हो सका है। यह मुद्दा विधायक संजीव सरदार ने सदन में शून्य काल के दौरान उठाया। रैयतदारों की जमीन का सत्यापन पूरा, पर भुगतान अटका विधायक ने सदन में बताया कि अंचलाधिकारी डुमरिया एवं पोटका द्वारा भूमि का सत्यापन कार्य पूरी तरह से पूरा कर ...