गोपालगंज, जनवरी 13 -- सिधवलिया। एक संवाददाता डूमरिया एनएच-27 पुल के पास सोमवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। मृत शिक्षक पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोछीकुडवा गांव निवासी 36 वर्षीय शिक्षक नौशाद खान के रूप में हुई है। वे पीएस मकतब विद्यालय महम्मदपुर में पढ़ाने के लिए प्रतिदिन की तरह अपने घर से विद्यालय जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वे डुमरिया एनएच-27 पुल के पास पहुंचे, पीछे से गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। संयोग से उस समय महम्मदपुर थाना की पुलिस पुल के पास मौजूद थी। पुलिस ने घायल शिक्षक को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। शिक्षक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने...