देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम डुमरिया जंगल के एक ठिकाने में छापेमारी कर 13 बाइक जब्त की। पुलिस के अनुसार, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर टीम ने जांच के लिए जंगल के पास वाहन रोक कर उनके कागजात की जांच शुरू की। कुछ ही देर बाद सभी गाड़ी मालिक थाना पहुंच गए । लोगों ने मामले के बारे में थाना प्रभारी को बताया । कहा कि सभी लोग आदिवासी समाज से होने के कारण जंगल में शिकार करने आए थे। सभी लोगों ने जंगल में गाड़ी रख कर शिकार कर रहे थे । इसके बाद पुलिस ने सभी गाड़ी की कागजात जांच कर उसके क्षेत्र के थाना से संपर्क कर छोड़ दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...