गोपालगंज, जनवरी 24 -- सिधवलिया। सिधवलिया अनुमंडल में मूर्ति विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। डुमरिया गंडक नदी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी छह थाना क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन कर दिया गया है, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि महम्मदपुर, सिधवलिया, बैकुंठपुर, माझा, माधोपुर और बरौली थाना क्षेत्रों में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...