गया, अप्रैल 21 -- जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कोल्हुबार गांव सिंघपुर के पास रविवार की देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवक का शव गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर बधार में बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान कोल्हुबार गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार पुलिस और एसएसएल (फॉरेंसिक) की टीम पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल...