गोपालगंज, नवम्बर 8 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरिया घाट में चल रहे मेले में शनिवार को पांचवें दिन भारी भीड़ उमड़ी। फर्नीचर मेले में पच्चीस लाख रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। पूर्वी चंपारण, सारण और बलिया से आए दर्जनों फर्नीचर व्यवसायी अपनी दुकानों पर आकर्षक डिजाइन के दीवान, सोफा, पलंग और डाइनिंग टेबल लेकर पहुंचे हैं। केसरिया के व्यवसायी रंजीत शर्मा ने बताया कि इस बार नए डिजाइनों वाले दीवान बॉक्स पलंग सबसे अधिक बिक रहे हैं, जिनकी कीमत 40 हजार तक है। परसा, सारण के अमरजीत प्रसाद ने कहा कि ड्रेसिंग टेबल और सोफा की खूब मांग है। बलिया के पुनपुन शर्मा ने बताया कि पांच दिनों में उन्होंने चार पलंग, दो ड्रेसिंग टेबल और एक डाइनिंग सेट बेच लिया है।इस बार मेला 15 दिनों तक चलेगा, जबकि पहले यह एक सप्ताह का...