जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर। डुमरिया के 118 आदिवासी परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। यह बहिष्कार ग्राम प्रधान के फरमान पर किया जा रहा है। सभी बहिष्कृत परिवार संथाल आदिवासी हैं। इस मामले में सांसद विद्युत वरण महतो ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए कहा है। उपायुक्त का पत्र लेकर डुमरिया के ग्रामीण बड़ी संख्या में गुरुवार को डीसी ऑफिस उपाय से मिलने पहुंचे थे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में उन्होंने यह ज्ञापन कार्यालय को सौंप दिया। उनका कहना है कि सामाजिक बहिष्कार के कारण वे विभिन्न सामाजिक परंपराओं, रीति रिवाजो और धार्मिक अनुष्ठानों से वंचित हो गए हैं। इसकी वजह से विभिन्न अवसरों पर कई बार टकराव की स्थिति बन गई है। ग्राम प्रधान ने इन परिवारों के बच्चों के कागजात वगैरह बन...