घाटशिला, अगस्त 21 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत कांटाशोल पंचायत के स्मार्ट विलेज कांटाशोल में बन रहे एकलव्य विद्यालय के बालिका एवं बालक हॉस्टल को बिना किसी योजना के जानकारी दिये बनाने पर डुमरिया झामुमो प्रखंड कमेटी ने बुधवार को विरोध जताया। झामुमो नेताओं ने कहा कि कार्य की शुरुआती क्षणों से कार्य का निर्माण कर रहे संवेदक ने कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती है। इस लापरवाही को लेकर बुधवार को झामुमो नेताओ ने कार्य स्थल पर जाकर कार्य को बंद करा दिया। झामुमो नेताओं का कहना है कि योजना का स्वीकृत क्षेत्र के विधायक के अनुसंशा से हुई है। जिससे विधायक के बिना शिलान्यास किए कार्य का प्रारंभ नहीं होना चाहिए थी। इस दौरान उन लोगों मानना है कि पहले कार्य कर रहे संवेदक वर्क ऑडर लेकर आयें, शिलापट्ट लगायें एवं सूचना पट्ट लगाकर लोगों में पाद॔शिता रखें, मजदूरी द...