घाटशिला, अगस्त 10 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया थाना क्षेत्र के धोलाबेड़ा गांव में पैसे के विवाद को लेकर शुक्रवार को सेलाई लुगून ने अपने ही गांव के राम हो की हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में मृतक राम हो की पत्नी कल्पना हो के द्वारा हत्या के आरोपी सेलाई लुगून के खिलाफ लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामले दर्ज करते हुए शनिवार को आरोपी सेलाई लुगून को व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, धोलाबेड़ा गांव निवासी राम हो उर्फ सुदर्शन एवं धोलाबेड़ा गांव के सेलाई लुगून उर्फ मोटका दोनों दोस्त थे। कुछ माह पहले सेलाई लुगून राम हो को काम कराने बैंगलुरु ले गया था। लगभग दो महीने साथ काम करने के बाद एक माह पहले दोनों दोस्त गांव लौटे थे। काम के दौरान मालिक ने राम हो के दो हजार रुपये बकाया रख लिए थे। लेक...