घाटशिला, नवम्बर 11 -- डुमरिया। डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित पारुलिया पुराना ब्लॉक भवन में सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डां पाराव मांझी एवं झामुमो प्रखंड सचिव जयपाल सिंह मुर्मू के संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में प्रभारी डॉ पाराव मांझी ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित या पीड़ित व्यक्ति को गांव समाज में पहले बहिष्कार किया जाता था, अब इसकी नौबत नहीं है। गांव के हर घर को सर्वे कर इस तरह से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने का काम 10 से 26 नवम्बर तक प्रथम चक्र में किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सोलह दिनों तक लगातार घर घर सर्वे का काम ग्राम स्तर पर साहिया एवं साहिया साथी द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें चिन्हित व्यक्तियों ...