घाटशिला, अक्टूबर 6 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के छोलगोड़ा तिलका चौक से रविवार को फिटनेस क्लब द्वारा प्रखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के नब्बे युवकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन फिटनेस दौड़ में डुमरिया मुसाबनी मुख्य सड़क में डुमरिया छोलागोड़ा तिलका चौक से मुसाबनी कुईलीसुता तक ढाई किलोमीटर सिधि प्रतियोगिता मैराथन दौड़ एवं वापसी पुनःढाई किलोमीटर डुमरिया के छोलागोड़ा तिलका चौक तक पांच किलोमीटर वापिस पर प्रथम पुरस्कार सात हजार, द्वितीय पांच हजार एवं तृतीय तीन हजार नकद पुरस्कार कमिटि के सदस्यों द्वारा वितरण किया गया। मौके पर फिटनेस क्लाब के अध्यक्ष सुनील हेम्बम, सचिव प्रशाद मार्डी, कालिदास हेम्बम,जुगु मुर्मू,सुराई हेम्बम, राजशंकर मुर्मू,सोकरा सोरेन समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...