घाटशिला, अगस्त 26 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड की बांकीशोल पंचायत के कुण्डालुका गांव की जाहेरडीह टोला के फागु हांसदा के पुत्र सोमाय हांसदा को सांप ने सोमवार को डस लिया। युवक के अनुसार, उसे बन्ना चिति सांप ने डसा है। घटना की जानकारी मिलने पर युवक को परिजनों ने डुमरिया सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करने के दौरान बांस काटने का काम कर रहा था। इसी दौरान बांस के ऊपरी हिस्सा से बन्ना चिति सांप रेंगते हुए आया व चेहरा के बांये गाल में डस लिया, जिसके बाद ग्रामीण सीएचसी डुमरिया पहुंचायें। इस मौके पर मौजूद चिकित्सक प्रभारी पाराव मांझी ने प्राथमिक उपचार किया और उन्होंने बताया पीड़ित खतरे से बाहर है, उसे शामिल तक छुट्टी दे दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...