घाटशिला, अप्रैल 20 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली पंचायत की चाकड़ी गांव में शनिवार को टुकाई मारांडी के अध्यक्षता में 11 गांवों की 118 बहिष्कृत परिवारों की बैठक की। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि अब बहिष्कृत परिवार के ग्राम प्रधान सुनाराम हेम्ब्रम होंगे। सुनाराम हेम्ब्रम के माध्यम से ही अपनी परंपरा के अनुसार पर्व-त्योहार मनायेंगे और विकास योजनाओं में भागीदारी करेंगे। बैठक में कहा गया कि बहिष्कृत परिवारों के द्वारा चुने गये ग्राम प्रधान को प्रशासन द्वारा मान्यता दिलाने को लेकर हमलोग पहल करेंगे, प्रशासन को हर हाल में सुनाराम हेम्ब्रम को ही ग्राम प्रधान बनाना होगा। बैठक में कहा गया कि भविष्य में अगर हम पुराने ग्राम प्रधान से मिलते भी है तो उस परिस्थिति में मनमुटाव जरूर रहेगा, इसलिए उस समय भी हमारा ग्राम प्रधान सुनाराम...