घाटशिला, जनवरी 19 -- घाटशिला, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड में सोमवार को पागल कुत्ते के काटने से कुल आठ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को डुमरिया सीएचसी में रेबीज का टीका दिया गया। सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार, भागाबांदी के छह एवं खड़िदा के दो लोगों को पागल कुत्ता द्वारा काटा गया है। इस क्रम में पागल कुत्ता ने इन दोनों गांवों में ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर काटा। इस दौरान खड़िदा गांव के दो पुरुष एवं भागाबांदी गांव के चार महिलाओं व दो पुरूषों को कुत्ता ने काटा। जिससे क्षेत्र में आतंक का माहौल कायम हो गया है। कुत्ता काटने से घायल मरीजों को सोमवार सुबह से सीएचसी के प्रभारी डॉ पाराव मांझी एवं डॉ विश्वनाथ माराण्डी के द्वारा सभी घायल मरीजों को रेबीज का टीका लगाया गया। इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर जाने को छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...