घाटशिला, अगस्त 3 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलाशबनी पंचायत के नुदाईडीह कोलसाई गांव से मानिकपुर तक कच्ची सड़क जर्जर वस्था में रहने के कारण वहां के ग्रामीण को आवागमन में काफी कछठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम के सहदेव सरदार एवं गोकुल सरदार ने बताया कि हमारे गांव की सड़कें देश आजादी के 75 वर्ष व झारखंड अलग होकर 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क की खस्ताहाल अभी तक बनी हुई है। यह सड़क डुमरिया-कोयमा मुख्य सड़क को भी जोड़ती है। सड़क इतना जर्जर है कि इसमें वाहन की कौन कहे पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। बारिश के दिनों में लोग किचड़ में पांव फसने के डर से चप्पल को भी हाथ में उठाकर इस सड़क से चलते हैं। इतना ही नहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्म...