घाटशिला, नवम्बर 14 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कांटाशोल ग्राम के बिंदु चांदन स्पोर्ट्स क्लब कांटाशोल के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मैच का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं गेंद में किक मारकर किया। इस प्रतियोगिता मेंकुल 24 टिमों ने प्रवेश लिया है। पहले दिन गुरुवार को 12 टिमों के खेल उपरांत क्वार्टर फ़ाइनल खेल के दौरान विधायक संजीव सरदार पहुंचे और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा देख कर उन्हें सम्मान देने का काम कर रही हैं। कमिटी द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को 45 किलो खस्सी व सात हजार तथा उप विजेता को 40 किलो खस्सी व पांच हजार एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के टीमों को 30-30 किलो खस्सी दिया जायगा। मौक...