घाटशिला, मार्च 18 -- डुमरिया। डुमरिया झामुमो प्रखंड समिति की बैठक संयोजक मंडली के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विधायक कार्यालय स्थित छोलागोड़ा में हुई। संयोजक मंडली की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के तौर झामुमो के जिला संयोजक सह निगरानी समिति के सदस्य सागेन पूर्ति, हीरामनी मुर्मू एवं समीर दास उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया पहले पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा। इसमें पलाशबनी पंचायत 18 मार्च, खड़िदा, धोलाबेड़ा एवं खैरबनी पंचायत को 19 मार्च, केन्दुआ, बांकीशोल एवं आस्ताकोवाली को 20 मार्च, कुमड़ाशोल एवं कांटाशोल को 21 मार्च एवं बड़ाकांजिया पंचायत कमेटी का पुनर्गठन 25 मार्च को किया जायेगा। सभी दसों पंचायत झामुमो कमेटी की पुनर्गठन कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत 28 मार्च को झामुमो प्रखंड कमेटी की पुनर्गठन सम्...