घाटशिला, जून 27 -- डुमरिया। डुमरिया थाना क्षेत्र की खड़िदा पंचायत के जामबनी गांव की हेम गिरि के पुत्र आकलु गिरि (48) की मौत गुरुवार को घर की दीवार गिरने से हो गयी। दीवार गिरने के बाद उसे परिजन किसी तरह निकालकर डुमरिया सीएसची लेकर पहुंचे, लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आकलु घर की सीढ़ी रूम के नीचे सोया हुआ था। सीढ़ी रूम की ऊपरी छत की ढलाई नहीं हुई थी और वह उसके नीचे सोया था। ऊपर की खाली छत को त्रिपाल के सहारे ढाका गया था। लगातार तीन-चार दिनों से बारिश के चलते तिरपाल में जमा पानी भारी होने के कारण दीवार भर-भराकर गिर गयी। जिसके कारण दीवार के नीचे सोये हुए आकलू की मौत उससे दबने के कारण हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...