घाटशिला, फरवरी 16 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत डुमरिया मुख्य बाजार में संचालित साप्ताहिक बाज़ार के समीप स्थित पुराना सीएचसी जर्जर खंडहर भवन ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। यह भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इसलिए ग्रामीणों ने इस जर्जर भवन को प्रशासन से तोड़ने की मांग की है, ताकि बड़ी दुर्घटना को रोकी जा सके। इस संबंध में डुमरिया ग्राम प्रधान महेन्द्र गिरि एवं देवानंद गिरि ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत डुमरिया मुख्य बाजार में सप्ताह में दो बार साप्ताहिक बाज़ार लगता है। एक सोमवार तो दूसरी बृहस्पतिवार। इस साप्ताहिक बाज़ार के दौरान पुरानी सीएचसी खंडहर व जर्जर भवन के दीवार से सटाकर बाजार लगाये जाते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ी घटना को टाला नहीं जा सकता है। दूसरी ओर हर दिन शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा खंडहर में रहता है। इन सारी समस्या को देख...