घाटशिला, अक्टूबर 12 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड के 90 गांवों के माझी बाबा, मानकी-मुंडा व डोकलोसहर के ग्रामीणों ने शनिवार को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बेनर तले कुड़मी के एसटी में शामिल होने के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान सभी स्वर्ग छिड़ा पुलिया चौक में पारंपरिक वेशभूषा, हाथों में पारंपरिक औजार, तख्ती में लिखी विभिन्न मांगों से संबंधित स्लोगन, मांदल-धमसा के साथ रैली निकाली, जो डुमरिया मुख्य बाजार से थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर तक पहुंची। यहां प्रखंड कार्यालय में रैली पहुंचने के बाद यह सभा में तब्दील हो गयी। इस दौरान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कुड़मी आदिवासी जनजाति श्रेणी में शामिल होने के बाद आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। उनका हक एवं अधिकार को छिन लिया जायेगा। कुड़मी न तो कभी आदिवासी थे न हैं। उनकी पारंपर...