घाटशिला, नवम्बर 14 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली पंचायत के पंचनगोड़ा गांव के डुंगरी टोला के क्लब घर के समीप स्थित जलमीनर एक वर्ष से खराब है। जिसके कारण 500 ग्रामीण खाल का गंदा पानी पीने को विविश हो गये हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल को लेकर त्राहिमाम मचने लगा तो मजबूरी में खेत में एक गड्ढा खोदकर उसमें से जो पानी निकलता है, घर में लाकर पीने में उपयोग करते हैं। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का कहना है कि पंद्रह दिनों के अंदर दोनों जलमीनर को मरम्मती नहीं की गयी तो सोलहवें दिन प्रखंड सभागार में धरना प्रदर्शन व घेराबंदी की जायेगी। निर्माण के छह माह बाद जलमीनार हुई खराब इस संबंध में ग्राम मांझी बाबा काला टुडू, रांवते टुडू समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में निर्मित दोनों जलमीनार बनने के छह माह बाद ही खराब हो गयीं। इस गां...