घाटशिला, नवम्बर 19 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत दसों पंचायतों में आपकी योजन आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू ने बताया कि सरकार द्वारा पुनः इस वर्ष दसों पंचायतों में विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेंगे। जिसमें केन्दुआ पंचायत 21 नवम्बर मध्य विद्यालय बोमरो,खैरबनी पंचायत 24 नवम्बर पंचायत सचिवालय खैरबनी, बांकीशोल पंचायत सचिवालय में 26 नवम्बर,खड़िदा पंचायत भवन में 28 नवम्बर, कुमड़ाशोल पंचायत भवन में 1 दिसम्बर, धोलाबेड़ा पंचायत सचिवालय में 3 दिसम्बर, कांटाशोल पंचायत सचिवालय में 5 दिसम्बर, बड़ाकांजिया पंचायत सचिवालय में 8 दिसम्बर, पलासबनी पंचायत सचिवालय में 10 दिसम्बर एवं आस्ताकोवाली पंचायत सचिवालय में 13 दिसम्बर 2025 को आपकी सरकार आपकी योजना ...