मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। राजमार्ग 27 पर रामपुर खजुरिया फलाई ओवर के समीप से पुलिस ने सोमवार को एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब तस्कर सुमित कुमार हरियाणा के फरीदाबाद जिला अंतर्गत तेग़ाम थाना के बदरोला गांव का निवासी है। वहीं दूसरा तस्कर ब्रजेश कुमार मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जिला अंतर्गत अटेर थाना के कारीकेपुरा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि वाहन जांच दौरान गोपालगंज जिला की तरफ से आ रहे एक उजले रंग की कार को रोक जांच की। कार की डिक्की व सीट के नीचे छुपाकर रखा हुआ 952 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। जिसमें रॉयल ग्रीन कंपनी का 840 बोतल व व्हाईट ब्लू कंपनी का 112 बोतल शामिल है। जिसकी कुल मात्रा 333.84 ...