गोपालगंज, जनवरी 15 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी में स्नान करने पहुंचे एक श्रद्धालु के खड़े चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन धू-धू कर जलने लगा। वाहन से उठती आग की लपटों को देखकर स्नान के लिए पहुंचे अन्य श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना महम्मदपुर थाना स्थित अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अग्निक नीतेश कुमार ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझाए जाने तक पूरा वाहन जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी पंडूही गांव निवासी कृष्णा कुमार ने बताया कि वे मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे परिवार के साथ डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी में स्नान करने अपनी चारपहिय...